Friday, September 25, 2009

महिलाओ की त्रासदी

दिन पे दिन महलाओं की खरीद फरोक्त बढती जारही है हरियाणा राज्य में लड़कियों की कमी होने के कारण लड़को की शादी नही हो पा रही है जिस के कारण शादी के लिए लड़कयों की खरीद फरोक्त जोरो पर है ये एक कारण नही है जिस् के कारण लड़कियों की खरीद फरोक्त हो रही है कुछ दिनों पहले झासी जिले से कुछ मामले सामने आए जिस् मे सुखा पड़ने के कारण किसान अपना लिया हुआ कर्ज बापस नही कर पा रहे थे जिस् के करना वे महिलाओं बेच रहे थे सबसे आश्चर्य चकित करने बाली बात यह थी की उनको स्टांप पेपर पर बेचा जा रहा था गरीबी होने के कारण दलाल काम दिलाने के बहाने से लड़कियों को ले आते है और उन को वेश्यावृति मे धकेल दिया जाता है जिस् से दलाल को अछी खासी रकम मिल जाती है जी.बी रोड रेड लाइट एरिया से सुयम सेवी संस्था शक्ति वाहिनी ने एक लड़की बचाया जिस को जी .बी रोड के एक कोठे पर ५०००० में बेच दिया गया जब तक राज्य सरकार अपने राज्यों मे मानवीय अवेध व्यापार के खिलाप कदम नही उठाए गी तब तक इसी प्रकार से महलाओं की खरीद फरोक्त होती रहे गी यह सब महिलाओ की स्थति और भारत की गरीबी को दर्शाता है